East Singbhum News : जाति, भाषा व सरना धर्म को लेकर चलेगा जागरूकता अभियान

रोलाघुटू में पंचायत स्तरीय आदिवासी भूमिज युवा मंच की बैठक

By ANUJ KUMAR | May 4, 2025 11:45 PM
an image

पोटका. पोटका प्रखंड के रोलाघुटू में रविवार को आदिवासी भूमिज युवा मंच की बैठक पुतुल सरदार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जुड़ी पंचायत के छह मौजा के लोग शामिल हुए. बैठक में समाज के विकास पर चर्चा की गयी. सर्वप्रथम जुड़ी, नुआग्राम, पावरू, हाकाई, तिरिंग, चांपीडीह से आये समाज के लोगों ने अपने-अपने गांव की समाजिक, भाषा, संस्कृति के साथ-साथ ग्राम व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान सभी लोगों ने ग्राम व्यवस्था को सुदृढ़ करने, भाषा-संस्कृति को मजबूत कर सामाजिक एकता को बनाये रखने का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से तय किया गया कि पंचायत क्षेत्र की सभी पूजा स्थलों एवं जुड़ी मौजा स्थित भूमिज समाज के विभिन्न गौत्र के उकशासन की पहचान के लिए बोर्ड लगाया जायेगा. इसमें पूरे गांव के भूमिज लोग अपने-अपने स्तर से सहयोग करेंगे. सामाजिक पर्व त्योहार यथा सरहुल, माघ-बुरू, करम में एक दूसरे गांव में सहयोग के लिए शामिल रहेंगे. जातिगत एकता एवं पहचान के लिए जाति भूमिज, भाषा भूमिज एवं धर्म सारना आदिवासी को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. जनजागरण अभियान गांव से लेकर पूरे समाज के बीच चलाया जायेगा. इसके लिए आदिवासी भूमिज युवा मंच द्वारा एक लाख पंपलेट भूमिज समाज के घर-घर में बांटा जायेगा. अंत में भूमिज भाषा के विकास के लिए विधायक संजीव सरदार से मिलने के लिए तिथि निर्धारित की गयी. बैठक में ग्राम प्रधान मंजू सरदार, बादल सरदार, चांदराई सरदार, तपन सरदार, लाल्टू सरदार, कृष्ण सिंह सरदार, गयाराम सरदार, राजू सरदार, मस्तान सरदार, अनुज सरदार, पुरेंद्र सरदार, बेहुला सरदार, अमल सरदार, बैशाली सरदार, शकुंतला सरदार, सुशांत सरदार आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version