East Singhbhum News : झांकी में मऊभंडार बी ब्लॉक कमेटी को मिला विशेष पुरस्कार

घाटशिला. रामनवमी शोभायात्रा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए अखाड़ा समितियों को किया गया सम्मानित

By ANUJ KUMAR | April 13, 2025 12:10 AM
feature

घाटशिला. रामनवमी के अवसर पर शांतिपूर्ण माहौल में अखाड़ा शोभायात्रा संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले क्षेत्र की विभिन्न अखाड़ा समितियों को सम्मानित किया गया. यह सम्मान समारोह दाहीगोड़ा हनुमान मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित किया गया. इसमें घाटशिला पुलिस प्रशासन की ओर से अखाड़ा कमेटियों को मोमेंटो भेंट किया गया. पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मंदिर समिति की ओर से घाटशिला इंस्पेक्टर बैजनाथ कुमार एवं मऊभंडार ओपी प्रभारी पंकज कुमार को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. घाटशिला इंस्पेक्टर बैजनाथ कुमार एवं मऊभंडार ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने मऊभंडार शिव मंदिर बजरंग परिषद अखाड़ा समिति, प्रशांता अखाड़ा समिति, टुमांगडुंगरी अखाड़ा समिति, व्यायाम अखाड़ा समिति गोपालपुर तथा बी ब्लॉक महावीर क्लब अखाड़ा समिति को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया. इसके अतिरिक्त सभी अखाड़ा समितियों के उस्तादों को मेडल देकर भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया. बी ब्लॉक महावीर क्लब को उनकी भव्य झांकी के लिए विशेष मोमेंटो प्रदान किया गया. इस झांकी में विशाल हनुमान जी की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही. वहीं मंदिर कमेटी ने प्रशांता अखाड़ा समिति की युवतियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए 200-200 रुपये नगद देकर सम्मानित किया. मौके पर अशोक अग्रवाल, राकेश बाल्मीकि, श्रीनिवास स्वामी, पंकज कुमार, अमित कुमार, गौतम चक्रवर्ती, नांटू सिंह, ललन प्रसाद समेत अनेक लोग उपस्थित थे. अखाड़ा समितियों की ओर से बजरंग परिषद के महासचिव प्रकाश जायसवाल, उस्ताद शेखर रेवानी, कोऑर्डिनेटर किशन नमाता, अनिमेष जायसवाल, ब्रजेश सिंह, दीपक दंडपात, हर्ष राय, अभिषेक चौधरी, प्रियांशु कुमार, विवेक रेवानी, भोलू समेत कई सदस्य कार्यक्रम में शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version