East Singhbhum News : आदिवासियों को दिग्भ्रमित कर रहे बाबूलाल, रघुवर व चंपाई – कुणाल षाड़ंगी

कुणाल षाड़ंगी को झामुमो का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाने पर डुमरिया में समर्थकों ने स्वागत किया

By AKASH | May 30, 2025 11:36 PM
an image

प्रतिनिधि, डुमरिया

बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को झामुमो का केंद्रीय प्रवक्ता बनाने पर डुमरिया प्रखंड कमेटी ने शुक्रवार को विधायक कार्यालय छोलागोड़ा में स्वागत किया. कुणाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि डुमरिया प्रखंड की माताओं-बहनों व कार्यकर्ताओं के सम्मान को कभी नहीं भुलूंगा. श्री षाड़ंगी ने कहा कि बाबूलाल जी कह रहे हैं कि अधिकतर आदिवासी कन्वर्ट हो गये हैं, तो सरना धर्म की आवश्यकता क्या है. ये लोग आदिवासियों को गुमराह कर रहे हैं. चंपाई सोरन भी आदिवासियों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. रघुवर दास कह रहे हैं कि विदेशी धर्म वाले आदिवासियों को खत्म कर रहे हैं. संविधान में लोगों का अधिकार है कि कोई किसी धर्म को स्वीकारने के लिए स्वतंत्र है. भाजपा वाले तोड़-मरोड़कर पेश कर आदिवासियों को गुमराह कर रहे हैं. भाजपा ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट खत्म करने की साजिश की: श्री षाड़ंगी ने कहा कि भाजपा ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट को खत्म करने की साजिश रची थी. साजिश के तहत हेमंत सोरेन को बिना साक्ष्य के पांच माह तक जेल में रखा. इसका जवाब जनता ने चुनाव में दिया. कुणाल षाड़ंगी ने पोटका विधायक संजीव सरदार को मेहनती विधायक व कार्यकर्ता के लिए समर्पित बताया. पूर्व विधायक ने छोलागोड़ा चौक में शहीदों को माला पहनाकर नमन किया. मौके पर मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, डुमरिया प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, प्रमुख गंगामनी हांसदा, जयपाल सिंह मुर्मू, अर्जुन मुर्मू, चैतान मुर्मू, सुरेश हेम्ब्रम, काजमान सिंह सरदार, उदय मुर्मू, भगत हांसदा, सरकार किस्कू, त्रिलोचन पंड़ा, रामदास हेम्ब्रम, मुखिया हेम्ब्रम आदी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version