East Singbhum News : निंदा व चुगली करना महापाप : स्वामी हृदयानंद

गालूडीह. माता वैष्णो देवी धाम मंदिर के स्थापना दिवस पर श्रीमद् देवी भागवत कथा के तीसरे दिन रही भीड़

By ANUJ KUMAR | April 15, 2025 11:28 PM
an image

गालूडीह के उलदा स्थित माता वैष्णो देवी धाम मंदिर के तृतीय स्थापना दिवस पर नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा के तीसरे दिन मंगलवार को कथावाचक स्वामी हृदयानंद गिरि महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा कि निंदा या चुगली करना महापाप है. दूसरा व्यक्ति चाहे बुरा ही क्यों न हो हमें किसी की निंदा करने से पहले इस बात पर गौर कर लेना चाहिए कि उसके हृदय में भी भगवती का वास है. उन्होंने कहा कि कलियुग में मनुष्य खुद को संवार नहीं पाता और दूसरों के अवगुण उसे दिखाई देते रहते हैं. मनुष्य पहले खुद को संवारे और फिर दूसरों के अवगुण ढूंढे़. तब वह किसी को बुरा नहीं कह पाएगा. दूसरों को भी यही नसीहत देगा. मां भगवती की महिमा का गुणगान करना या सुनना भी सौभाग्य की बात होती है. जो अच्छे कर्म करता है उसी को माता के दरबार में हाजिरी मिलती है. तीसरे दिन भी भक्तों की भीड़ रही. शाम में महाआरती हुई, जिसमें कई लोग शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version