घाटशिला. झाड़ग्राम में बसंत उत्सव का आयोजन 14 से 16 मार्च का आयोजित होगा. होली की छुट्टी होने से झाड़ग्राम के पर्यटक स्थलों पर भीड़ बढ़ने लगी है, लेकिन पर्यटकों की भीड़ से जंगल के निवासियों को परेशानी हो सकती है. इसे लेकर वन विभाग ने कई निर्देश जारी किये हैं. इनमें नियम यह है कि जंगल में प्रवेश वर्जित रहेगा. झाड़ग्राम के होटल-रिसॉर्ट से लेकर वन विभाग के बंगले तक सभी बुक हो चुके हैं. झाड़ग्राम राजबाड़ी में भी ठहरने की जगह नहीं बची है. शहर के घोड़ाधरा पार्क और रवींद्र पार्क में दो स्थानों पर बसंत उत्सव के कार्यक्रम होते हैं. इस दौरान पर्यटक जंगल में भी जाना चाहते हैं, जिससे समस्या बढ़ जाती है. झाड़ग्राम में हाथियों समेत कई वन्यजीव रहते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें