घाटशिला. अर्का जैन यूनिवर्सिटी के बीबीए पांचवें सेमेस्टर के छात्र रोहन महतो (21) की मंगलवार को गम्हरिया के मोहनपुर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. बुधवार को रोहन महतो का शव पांचपांडव स्थित आवास लाया गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा. अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. सूचना पाकर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने पांचपांडव नदी तट पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किया. उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय जांच के लिए सरायकेला एसपी और जमशेदपुर एसएसपी से संपर्क किया गया है. आश्रित को सरकारी सुविधाएं दिलाने का प्रयास किया जायेगा. पिता नंदलाल महतो ने बताया कि रोहन उनका इकलौता पुत्र था. आकाश महतो ने मुखाग्नि दी. श्रद्धांजलि देने के लिए मुखिया प्रतिनिधि सुखलाल हांसदा, विकास मजूमदार, सुशील मार्डी, अंकुर काउरी, सुभाष बोस, राजा सिंह आदि पहुंचे.
संबंधित खबर
और खबरें