East Singhbhum News : शिक्षा ही विकास की असली कुंजी : चंपाई

विद्यार्थियों का उज्ज्वल भविष्य ही झारखंड का उज्ज्वल भविष्य है

By ATUL PATHAK | July 20, 2025 11:53 PM
an image

घाटशिला. घाटशिला के एक होटल में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह सह करियर काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन ने फाउंडेशन ऑफ अर्बन डेवलपमेंट की ओर से विद्यार्थियों को सम्मानित करने और शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रयास की सराहना की. झारखंड एक ऐसा प्रदेश है जो खनिज और वन संपदा से समृद्ध है. लेकिन यहां के आदिवासी और मूलवासी समाज को शिक्षा, आर्थिक और सामाजिक व्यवस्था में अभी बहुत आगे बढ़ने की जरूरत है. जब तक शिक्षा और आर्थिक स्थिति दोनों मजबूत नहीं होगी, तब तक विकास संभव नहीं है. हम सबको मिलकर सोचना होगा कि आने वाली पीढ़ी को बेहतर शिक्षा और अच्छा वातावरण कैसे दिया जाए. उक्त विद्यार्थी ही इस प्रदेश और देश का भविष्य हैं. मेहनत से पढ़िए, लक्ष्य तय कीजिए और अपने गांव, समाज और प्रदेश का नाम रोशन कीजिए. हम सब आपके साथ हैं. अभिभावकों ने भी कठिन परिस्थितियों में बच्चों को आगे बढ़ाया है, खासकर माताओं की भूमिका सराहनीय रही है. श्री सोरेन ने कहा हम सब मिलकर एक दिन अपने गांव, समाज और प्रदेश को मजबूत बनायेंगे. विद्यार्थियों का उज्ज्वल भविष्य ही झारखंड का उज्ज्वल भविष्य है. गांव‑गांव में शिक्षा और बेहतर सामाजिक व्यवस्था पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है. मौके पर बीएन मांझी मौजूद थे.

समारोह में 250 मेधावी विद्यार्थी किये गये सम्मानित, चंपाई सोरेन ने बढ़ाया हौसला :

समारोह में घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के लगभग मैट्रिक व इंटर के 250 मेधावी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि की ओर से सम्मान पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. चंपाई सोरेन ने विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया. समारोह में संस्था के अध्यक्ष रामचंद्र सोरेन, सचिव रामजीत हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष मंगल टुडू, बैद्यनाथ सोरेन, संस्थापक सनातन मुर्मू, शांखो मुर्मू, लखन सोरेन, श्याम मुर्मू, संजय मुर्मू, छोटराय हांसदा, खुदीराम हांसदा, सुदाम हेंब्रम, सुबोध मुर्मू, दुलाल हेंब्रम, हेमाल हांसदा, धर्मा मुर्मू, सगेन हांसदा, बीएन मांझी समेत संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं संस्था के पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version