East Singhbhum News : आदिवासी समुदाय का सबसे पवित्र और बड़ा पवित्र पर्व है बाहा

जादूगोड़ा : भगवान बिरसा मुंडा सेवा समिति की ओर से बाहा पर्व मिलन समारोह का आयोजन

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 31, 2025 12:19 AM
an image

जादूगोड़ा.भगवान बिरसा मुंडा सेवा समिति जादूगोड़ा की ओर से जादूगोड़ा मौड़ चौक में बाहा पर्व मिलन समारोह का आयोजन रविवार को किया गया. इस कार्यक्रम में आसपास क्षेत्र की सांस्कृतिक टीम ने बाहा नृत्य किया. मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने कहा कि बाहा पर्व आदिवासी समुदाय का सबसे पवित्र और बड़ा पवित्र पर्व है. बाहा का अर्थ फूल होता है, अर्थात यह फूलों का त्योहार है. इस पर्व से मनुष्य में उमंग और उत्साह का संचार होता है, जिसे बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दौरान धरती पर पेड़-पौधों में नये नये पत्ते और फूलों से सजे होते हैं, जो निश्चित रूप से धरती को हरा-भरा और खूबसूरत बनाते हैं.

सरकार बहुत जल्द गांव-गांव में नगाड़ा-मांदर का वितरण करेगी

ये थे मौजूद

सुभाष चंद्र टुडू, सुशील हेंब्रोम, इंद्र सोरेन, प्रभात माझी, निताई पात्र, रंजीत राम, सीतराम हेंब्रोम, सुनील मुर्मू, बसंती टोपनो, रामसिंह टुडू, सुनाराम हांसदा, मकरो कर्मकार, जगन्नाथ सोरन, हरे मार्डी, डॉ दुर्गा चरण मुर्मू, सरस्वती मुर्मू, सहदेव हेंब्रोम, भवतोष भकत आदि.

भूमिज समाज का कार्यक्रम कल, असम और ओडिशा से पहुंचे लोग

पान-तांती बुनकर विकास समिति को सहयोग देने का आश्वासन

हल्दीपोखर. पान-तांती बुनकर विकास समिति की बैठक मुख्य कार्यालय हल्दीपोखर में रविवार को बुद्धेश्वर पान की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में समिति के लिए नये सदस्यों को जोड़ने व समिति को नियमित रूप से चलाने पर चर्चा की गयी. बैठक में विधायक संजीव सरदार भी शामिल हुए और समाज के विकास में साथ देने का आश्वासन दिया. महासचिव राज बल्लभ तांती ने कहा कि विधायक श्री सरदार को 12 अप्रैल को समाज की ओर से सम्मानित किया जायेगा. बैठक में राज वल्लभ तांती, बुद्धेश्वर पान, प्रवीण कुमार, बसंत तांती, लखपति पात्र, दयानिधि पात्र, फणिभूषण पात्र, सुनील कुमार पात्र, प्रभात रंजन पात्र, आनंद दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version