घाटशिला. घाटशिला के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन और विद्यालय पहुंचने में आसानी के लिए साइकिल वितरण हो रहा है. घाटशिला प्रखंड कल्याण प्रभारी संजय साहू ने जानकारी दी कि घाटशिला अंतर्गत 47 उउवि व मवि के 8वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को वर्ष 2025 और 2026 में कुल 1250 साइकिलें वितरण करने की योजना है. फिलहाल प्रखंड मुख्यालय में लगभग 300 साइकिलें उपलब्ध हैं. जल्द उनका वितरण किया जायेगा. हालांकि इन साइकिलों की सुरक्षा और रखरखाव पर सवाल उठ रहे हैं. लगातार बारिश के बीच रखीं साइकिलों के लिए कोई शेड नहीं है. इसके कारण साइकिलें खुले आसमान के नीचे खड़ी हैं. इससे साइकिलों के खराब होने की आशंका है. लोगों का कहना है कि साइकिल वितरण से पहले इनके रखरखाव पर ध्यान देना जरूरी है, ताकि सरकारी योजना का लाभ सही रूप से छात्रों तक पहुंच सके.
संबंधित खबर
और खबरें