घाटशिला. घाटशिला थाना के पावड़ा पंचायत के नुआग्राम निवासी साइकिल मिस्त्री श्यामल सीट के पुत्र अभिषेक सीट (23) की शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. इससे होली की खुशी मातम में बदल गयी. बताया जाता है कि बाइक सवार अभिषेक गोपालपुर ओवरब्रिज की रेलिंग से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस घायल को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलते ही परिजन व स्थानीय लोग अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. चिकित्सा प्रभारी डॉ आरएन सोरेन ने बताया कि अभिषेक के सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक की मां सीमा सीट समेत परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. अनुमंडल अस्पताल में चीख पुकार मच गयी. घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा रहा.
संबंधित खबर
और खबरें