घाटशिला. दोस्त के घर से लौटते समय सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी. इस घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा रविवार को झाड़ग्राम के बेलियाबेड़ा थाना क्षेत्र के शिवानंदपुर और रानटुआ के बीच के इलाके में हुआ. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत युवक का नाम सुमंत पाइकिरा (22) था और घायल युवक अमल देहुरी (18) है. दोनों का घर गोपीबल्लभपुर 1 नंबर ब्लॉक के श्यामसुंदरपुर गांव में है. शनिवार की सुबह सुमंत और अमल बाइक पर सवार होकर दोस्त के घर गए थे. दोपहर में वहां से घर लौटते समय बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कृष्णचूड़ा पेड़ में टक्कर मार दी, हादसे की तीव्रता के कारण सुमंत और अमल दोनों ही छिटक कर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गोपीबल्लभपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने सुमंत को मृत घोषित कर दिया,घायल अमल देहुरी को प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र रेफर कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें