पोटका.झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक चंपाई सोरेन आदिवासी समुदाय के धर्मांतरण को रोकने व अपने अधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान की शुरूआत की. इसी क्रम में वे रविवार को ओडिशा के मयूरभंज पहुंचे, जहां उन्होंने आदिवासी समुदाय के प्रबुद्ध लोगों से मिलकर विचार विमर्श किया. वहीं, हाता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि आदिवासी समाज में धर्मांतरण को रोकने के लिए वे संपूर्ण झारखंड के अलावे ओडिशा, पश्चिमी बंगाल व बिहार का दौरा कर आदिवासी समाज को जगाने का कार्य करेंगे. बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण आदिवासी समाज में तेजी से धर्म परिवर्तन हो रहा है, यदि यही स्थिति रही, तो आदिवासी समाज का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. कांग्रेस हमेशा आदिवासी विरोधी पार्टी रही है. आज अगर धर्म परिवर्तन को नहीं रोका गया, तो आने वाले समय में हमारी परंपरा व संस्कृति नष्ट हो जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें