पटमदा.जुगसलाई विधानसभा के भाजपा के सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता का सम्मेलन रविवार को बिडरा संसद भवन में मंडल अध्यक्ष प्रधान महतो की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में चतरा के सांसद सह झारखंड प्रदेश के उपाध्यक्ष कालीचरण सिंह, प्रदेश कार्ड समिति के जटाशंकर पांडे, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप महतो व बबुआ सिंह मौजूद थे. सांसद काली चरण सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी के विचारधारा से विस्तार पूर्वक अवगत कराया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है. महिला-पुरुष सभी को बराबर का अधिकार दिया है. पार्टी के स्थापना दिवस से लेकर वर्तमान राजनीति पर चर्चा की. उन्होंने पार्टी संगठन को अधिक से अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें