धालभूमगढ़.
रक्तदान को अहमियत दे रहे ग्रामीण
कुड़मी संस्कृति विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो ने शिविर में योगदान दिया. उन्होंने कहा कि समिति का अभियान आज जन-जन जगह बना चुका है. लोग अब संगीतमय आयोजनों से ज्यादा रक्तदान शिविर को अहमियत दे रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने रक्तदान की जरूरत को महसूस किया है. शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान किया. अतिथियों ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, टोपी एवं गुलाब देकर सम्मानित किया. मौके पर पूर्व जिप सदस्य आरती सामाद, पूर्व पंसस रत्ना मिश्रा, मुखिया बिलासी सिंह, पंसस दीपक महतो, प्रदीप राय, विप्लव साव, प्रशांत पाणिग्रही, प्रदीप महतो, पिंटू गुप्ता, ग्राम प्रधान वासुदेव सिंह, विशाल नामता, सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन चन्द्र हांसदा आदि लोगों ने सक्रिय सहयोग दिया. शिविर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज की टीम के डॉ. विवेक चौधरी, हुश्न आरा, पूनम शबनम बाड़ा, रोशनी कुमारी, जनार्दन महतो, प्रेम कुमार, अरिल आनंद, सुधाकर सोरेन ने रक्त संग्रह में योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
East Singhbhum News : टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट ने मिर्जाडीह में तोड़ा निर्माणाधीन आवास, हंगामा
East Singhbhum News : प्रियंका बनी सावन क्वीन व मेहंदी में रोशन बानो अव्वल
East Singhbhum News : डुमरिया : किसानों ने श्रमदान से बनाया कच्चा चेकडैम, खेतों तक पहुंचाया पानी
East Singhbhum News : घाटशिला में हाइवे पर कंटेनर और ट्रेलर में टक्कर हुई, चालक घायल