East singhbhum News : ऑपरेशन सिंदूर के शहीद जवानों की याद में 155 यूनिट रक्त संग्रह

ग्रामीणों ने रक्तदान कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी : थाना प्रभारी

By AKASH | May 16, 2025 11:28 PM
an image

धालभूमगढ़.

रक्तदान को अहमियत दे रहे ग्रामीण

कुड़मी संस्कृति विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो ने शिविर में योगदान दिया. उन्होंने कहा कि समिति का अभियान आज जन-जन जगह बना चुका है. लोग अब संगीतमय आयोजनों से ज्यादा रक्तदान शिविर को अहमियत दे रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने रक्तदान की जरूरत को महसूस किया है. शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान किया. अतिथियों ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, टोपी एवं गुलाब देकर सम्मानित किया. मौके पर पूर्व जिप सदस्य आरती सामाद, पूर्व पंसस रत्ना मिश्रा, मुखिया बिलासी सिंह, पंसस दीपक महतो, प्रदीप राय, विप्लव साव, प्रशांत पाणिग्रही, प्रदीप महतो, पिंटू गुप्ता, ग्राम प्रधान वासुदेव सिंह, विशाल नामता, सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन चन्द्र हांसदा आदि लोगों ने सक्रिय सहयोग दिया. शिविर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज की टीम के डॉ. विवेक चौधरी, हुश्न आरा, पूनम शबनम बाड़ा, रोशनी कुमारी, जनार्दन महतो, प्रेम कुमार, अरिल आनंद, सुधाकर सोरेन ने रक्त संग्रह में योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version