East Singhbhum News : आइसीसी वर्कर्स यूनियन के सातवीं बार अध्यक्ष बने बीएन सिंहदेव

मजदूरों के हक के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा : बीएन सिंहदेव

By AVINASH JHA | March 25, 2025 12:17 AM
an image

घाटशिला. घाटशिला के मऊभंडार स्पोर्ट्स मैदान में आइसीसी वर्कर्स यूनियन का चुनाव हुआ. इसमें बीएन सिंहदेव लगातार सातवीं बार अध्यक्ष और ओम प्रकाश सिंह महासचिव चुने गये. मजदूरों ने एक बार फिर अपने विश्वास को दोहराते हुए अनुभवी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी. जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए काशु हांसदा, महमूद अली और एनके राय चुने गये. अरिंदम मुखर्जी को कोषाध्यक्ष बनाया गया. कार्यकारिणी सदस्य के 11 पदों पर संजय कुमार, विमलेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, बापी बनर्जी, सपन जाना, शशिभूषण चौधरी, शंकर बानरा, जितेंद्र सिंह धारीवाल, ध्रुवपद महतो, जय नारायण खरवार और संदीप भट्टाचार्य का चयन किया गया. चुनाव के बाद मजदूरों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बुके देकर बधाई दी. उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया. इस अवसर पर अध्यक्ष बीएन सिंहदेव और महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने सभी मजदूरों का आभार प्रकट किया. अध्यक्ष बीएन सिंहदेव ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी है. वे मजदूरों के हक और अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करते रहेंगे. महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने भी विश्वास दिलाया कि यूनियन मजदूरों की समस्याओं के समाधान और उनके कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. यूनियन का यह चुनाव तीन वर्षों के कार्यकाल के लिए हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version