East Singbhum News : ”सुतामटांड़ी नदी पर 2.6 करोड़ रुपये से बनेगा पुल”

विधायक ने कहा- पोटका प्रखंड से सीधे जुड़ेगा डुमरिया

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 6, 2025 11:59 PM
an image

कालिकापुर.पोटका के विधायक संजीव सरदार की पहल पर पोटका प्रखंड की ग्वालकाटा पंचायत अंतर्गत सुतामटांड़ी नदी घाट पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतू योजना से 2.6 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनेगा, जिसका शिलान्यास रविवार को विधायक संजीव सरदार ने किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रखंड में ग्वालकाटा पंचायत सबसे सुदूरवर्ती है, जो पहाड़ी की नीचे बसा है. पूर्व में इस क्षेत्र के विकास को कभी ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन पिछले पांच साल से वे ग्वालकाटा पंचायत क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दे रहे हैं. यहां पुल बन जाने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं होगी. अब पोटका प्रखंड का सीधा संपर्क डुमरिया प्रखंड के साथ हो जायेगा. इससे निश्चित रूप से यहां के हजारों लोग लाभांवित होंगे.

विकास पर रहेगी प्राथमिकता

विधायक ने कहा बच्चे स्कूल, तो लोग पंचायत और प्रखंड कार्यालय के साथ-साथ किसी भी क्षेत्र में आसानी से आगागमन कर सकते हैं. आनेवाले दिनों में भी क्षेत्र के विकास को पूरा ध्यान दिया जायेगा. मौके पर पूर्व जिप सदस्य हिरामनी मुर्मू, पंसस सीताराम हांसदा, ग्राम प्रधान भद्र मोहन हेंब्रोम, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, सचिव भुवनेश्वर सरदार, हीतेश भकत, पिंटू भंज, पिनाकी नायक, जुरा हेंब्रोम, शुरू सरदार, रविता मार्डी, उदय सामद, उदय हेंब्रोम, निमाई हेंब्रोम, जगन्नाथ सोरेन, सुनाराम हांसदा, विनोद सरदार आदि उपस्थित थे.

वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी : ग्रामीण

इस अवसर पर शिलान्यास करने पहुंचे विधायक संजीव का ग्रामीणों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया. ग्रामीणों ने बताया कि यहां पुलिया की मांग वर्षों से की जा रही थी, लेकिन अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया था. विधायक ने चुनाव में वादा किया था, उसे पूरा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version