पटमदा. पटमदा के कमलपुर थाना के ओड़िया चिरुडीह गांव स्थित आदिल खान की माइंस (पत्थर खदान) में गांव के कुछ लोगों द्वारा पिछले एक माह से काम बंद करा दिया गया था. इस मामले में माइंस के मुंशी मो इरफान के लिखित बयान पर शनिवार को कमलपुर थाना में 8 नामजद समेत 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. नामजद में हेमंत महतो, सागर महतो समेत अन्य शामिल हैं. लिखित शिकायत में मुंशी ने पुलिस को बताया है कि ओड़िया चिरुडीह गांव के कुछ लोगों ने माइंस चलाने के एवज में माइंस संचालक आदिल खान से दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं मिलने पर खदान का काम पूरी तरह से रोक दिया है. खदान में गांव के 30 मजदूर भी काम करते हैं, जो पिछले 9 अप्रैल से अपने घरों में बैठे हैं. मालूम हो कि खदान के सरकारी रास्ते पर रैयती जमीन बताते हुए एक माह से बोल्डर रखकर रास्ता को जाम कर रखा है. वाहन चलाने पर आगे लेटकर वाहनों को रोक दिया जा रहा है. विरोध करने पर स्टाफ के साथ गाली गलौज व मारपीट भी कर रहे हैं. थाना प्रभारी दीपक ठाकुर ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की छानबीन करते हुए नामजद आरोपियों को 30 अप्रैल तक अपना पक्ष रखने की नोटिस जारी की है. शिकायत मिलने पर 20 अप्रैल को सीओ डॉ राजेंद्र दास द्वारा सरकारी अमीन एवं कर्मचारी को भेजकर रास्ते की जांच करायी थी. इसमें रास्ता पूरी तरह से सरकारी निकल. इसकी जानकारी नोटिस जारी कर ग्रामीणों को दी गयी है. इसके बाद भी ग्रामीण नहीं माने और अपना आंदोलन जारी रखा. खदान बंद रहने से सरकारी राजस्व की हानि हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें