East Singhbhum News : झारखंडी संस्कृति से जुड़ा है छऊ, इसे बचायें : मंत्री रामदास सोरेन
खड़ियाडीह में छऊ नृत्य का समापन
By AKASH | June 13, 2025 11:31 PM
गालूडीह.
घाटशिला प्रखंड की जोड़सा पंचायत के खड़ियाडीह गांव में गुरुवार की रात छऊ नृत्य का आयोजन किया गया, जो शुक्रवार की सुबह तक चला. समापन पर बतौर मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शामिल हुए और छऊ टीम को पुरस्कृत किया. छऊ नृत्य कार्यक्रम में वीणापाणि छऊ नृत्य विकास केंद्र खाटजुड़ी झालदा पुरुलिया के उस्ताद दुर्योधन महतो और चिरुहातू नृत्यानंद छऊ नृत्य पार्टी कोटशिला पुरुलिया के उस्ताद अजीत कुमार ने अपने- अपने दल के साथ पौराणिक कथाओं पर छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. छऊ नृत्य का लुत्फ मंत्री समेत ग्रामीणों ने उठाया.
छऊ दलों को मंत्री ने पुरस्कृत किया
छऊ नृत्य समापन पर मंत्री रामदास सोरेन ने छऊ दल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि छऊ नृत्य के माध्यम से महाभारत एवं रामायण के पौराणिक कथा को नयी पीढ़ी को दिखाया जाता है. यह हमारी झारखंडी संस्कृति से जुड़ा नृत्य है. छऊ कला को बचाकर रखने की जरूरत है. इस तरह का कार्यक्रम कर इसे बचाये रखना अति आवश्यक है. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दुर्गाचरण मुर्मू, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, काजल डान, अशोक महतो, बादल किस्कू, सोनाराम सोरेन, दुर्गा मुर्मू, दुलाराम टुडू, फूलचंद टुडू, साकला मुर्मू, सिप्पू शर्मा, अंकुर कांवरी एवं आयोजक समिति के पूर्व मुखिया मंगल सिंह, मंटू महतो, निखिल महतो, समीर महतो, छोटू महतो आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .