धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड की कोकपाड़ा पंचायत की मुखिया उमा भूमिज के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. कोकपाड़ा उच्च विद्यालय को प्लस टू का दर्जा देने की मांग की. कहा गया कि कोकपाड़ा उच्च विद्यालय में चाकुलिया और गुड़ाबांदा के सुदूर गांव के बच्चे पढ़ने आते हैं. यह आदिवासी बहुल क्षेत्र है. कोकपाड़ा उच्च विद्यालय में मालकुंडी पंचायत के 9, मुंडाठाकरा पंचायत के 7, कालियाम पंचायत के 6 और चंदनपुर पंचायत के 5 छात्र पढ़ाई करते हैं. कोकपाड़ा उच्च विद्यालय से गोहालडांगरा उउवि की दूरी 6 किमी, मुंडाठाकरा उउवि 10 किमी, बीसी उवि चाकुलिया 9 किमी तथा मोहलीशोल उउवि 5 किमी है. नरसिंहगढ़ प्लस टू हाई स्कूल 10 किमी व केरुकोचा प्लस टू हाई स्कूल 12 किमी की दूरी पर है. बच्चों को बस व अन्य साधन से आवागमन करना पड़ता है. उन पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है. गुड़ाबांदा के बच्चों को करीब 25 किमी दूरी तय करनी पड़ती है. ज्ञापन में कहा गया कि कोकपाड़ा उवि एनएच-18 पर तीनों प्रखंड के केंद्र में स्थित है. उवि परिसर में चल रहे मवि को 2018 में उच्च विद्यालय में विलय किया गया है. विद्यालय के पास अपनी लगभग ढाई एकड़ जमीन है. ज्ञापन में कहा गया है कि कोकपाड़ा उवि में कक्षा 1 से 10वीं तक 678 छात्र छात्राएं नामांकित हैं. इनमें कक्षा 9 के 166 व दसवीं के 159 छात्र छात्राएं शामिल है. मांग की गयी कि कोकपाड़ा उवि को प्लस टू का दर्जा दिया जाये, ताकि इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्चतर पढ़ाई के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़े. आसानी से यहां 11वीं-12वीं की पढ़ाई पूरी कर सकें. ज्ञापन में मुखिया उमा भूमिज, ग्राम प्रधान लक्ष्मीकांत नायक, संदीप कुमार पाल, देवदास गोस्वामी, चितरंजन पात्र, रिकी गोस्वामी, जितेंद्र नाथ मदीना, शिव शंकर षंड मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें