East Singhbhum News : कचरा के कारण गेट किया बंद, बाउंड्री फांद कर स्कूल जाते हैं विद्यार्थी
बच्चों के लिए कोई वैकल्पिक रास्ता बनाने की उठी मांग
By ATUL PATHAK | July 23, 2025 12:28 AM
घाटशिला. घाटशिला प्रखंड मुख्यालय प्राथमिक विद्यालय और मॉडल स्कूल का मुख्य गेट कुछ दिनों से बंद कर दिया गया है. इससे बच्चे बाउंड्री पार कर स्कूल जाने को विवश हैं. यह उनकी सुरक्षा पर सवाल है. घाटशिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश शर्मा, महासचिव आरपी मुखर्जी और धरनीधर महतो ने चिंता जतायी है. उन्होंने कहा कि मॉडल स्कूल में धरमबहाल और लालडीह से छोटे बच्चे पढ़ने आते हैं. बबलू मुखर्जी ने बताया हम खुद कई बार उस रास्ते से गुजरते हैं. बच्चों को बाउंड्री पार कर स्कूल जाते देखते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से गेट बंद करना ठीक है, लेकिन बच्चों के लिए कोई वैकल्पिक रास्ता होना चाहिए. इस मुद्दे पर जल्द अनुमंडलाधिकारी से मुलाकात कर समाधान की मांग की जायेगी. स्कूली बच्चों को आवागमन में दिक्कत न हो.
गेट बंद करने का उद्देश्य पूरा नहीं हुआ : प्रभारी प्रधानाचार्य
प्रावि में फिलहाल 71 बच्चे पढ़ते हैं, जबकि मॉडल स्कूल में करीब 540 छात्र-छात्राएं हैं. मॉडल स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार पाल ने कहा कि गेट बंद करने के पीछे जो उद्देश्य था, आज भी पूरा नहीं हुआ है. बाउंड्री के पास अभी भी कचरा फेंका जा रहा है. अभिभावक कई बार इस विषय में बात रखते हैं. कोई वैकल्पिक व्यवस्था हो जाये, तो बच्चों के लिए सुविधा होगी. ज्यादातर बच्चे धरमबहाल और लालडीह से प्रावि आते हैं. नजदीकी रास्ता के कारण बाउंड्री के किनारे से गुजरते है. हालांकि, स्कूल प्रशासन उन्हें ऐसा करने से मना करता है. इस मामले पर घाटशिला सीओ निशांत अंबर ने कहा कि मुझे इस विषय की जानकारी नहीं थी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से गेट बंद किया गया हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .