गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा के मिलन बिथी प्लस टू हाई स्कूल ज्वालकांटा का मंगलवार को सीओ मनोहर लिंडा ने निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय की समस्याओं पर प्रधानाचार्य सुखदेव राणा से चर्चा की. शिक्षक ने कहा कि विद्यालय में लगातार 11वीं कक्षा में नामांकन तेजी से बढ़ रहा है. इसके अनुपात में विद्यालय की कक्षाओं में बेंच-डेस्क की कमी है. स्कूल में कमरों की कमी पहले से है. इस वर्ष और नामांकन हो रहा है. ऐसे में विद्यार्थियों को बैठने में दिक्कत होना तय है. स्कूल परिसर में नये कमरे बनाने बहुत जरूरी है. इसके अलावा अन्य सुविधाएं बेहद जरूरी है. स्कूल की समस्याएं सुनने के बाद सीओ ने कहा कि जिले में रिपोर्ट भेजकर जल्द समाधान किया जायेगा. सीओ ने कहा कि विद्यालय के निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है. वहीं, बच्चों में प्रतियोगिता की भावना को बढ़ाना है. उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना है. सीओ ने स्कूल परिसर में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निरीक्षण की पूरी रिपोर्ट डीसी को भेजी जायेगी. जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें