East Singhbhum News : कोकपाड़ा में वंदे भारत के कोच व पहिये बनेंगे, कालियाम में ग्रामसभा आज

कोकपाड़ा में वंदे भारत के कोच व पहिये बनेंगे, कालियाम में ग्रामसभा आज

By AKASH | May 11, 2025 11:30 PM
an image

चाकुलिया.

चाकुलिया प्रखंड के कोकपाड़ा रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे व चक्का निर्माण की फैक्ट्री लगेगी. इसके लिए वोलटॉक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने कालियाम, गोदराशोल, चतराडोभा, जोड़िसा व अंधारिया मौजा को चिह्नित किया है. अब ग्रामसभा से सहमति लेने की तैयारी है. ग्राम प्रधानों को पत्र दिया गया है. 12 मई को कालियाम गांव में ग्रामसभा बुलायी गयी है.जानकारी हो कि वोलटॉक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भारतीय रेलवे की एक वेंडर कंपनी है. उसका क्षेत्र में 3967.84 करोड़ निवेश करने का प्रस्ताव है. ग्रामसभा में प्रस्ताव को पारित करने के लिए पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारीक से सहयोग का अनुरोध किया गया है. अरुण बारीक ने बताया कि कंपनी पांच मौजा में रैयती, गैर-मजरुआ खास, वन भूमि आदि को क्रय, लीज, एक्सचेंज करना चाहती है. ज्यादातर भूमि एसटी, एससी व पिछड़ा वर्ग की है. इनके द्वारा भूमि का हस्तांतरण धारा 46 छोटानागपुर कास्तकारी अधिनियम 1908 के अन्तर्गत प्रतिबंधित है. उद्योग स्थापना के लिए धारा 49 छोटानागपुर कास्तकारी अधिनियम 1908 के अंतर्गत हस्तांतरण करने का प्रावधान है.जमीन देने वालों को नौकरी व क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version