चाकुलिया. चाकुलिया के पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के कार्यकारिणी सदस्यों की मासिक बैठक बुधवार को ग्राम प्रधान कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक ने की. बैठक में क्षेत्र में बेरोजगारी व पलायन की समस्याओं को लेकर चिंता जतायी गयी. संघ हर पंचायत के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर विचार विमर्श करेगा. रोजगार के साधनों को संरक्षित करने का प्रयास करने पर बल दिया. चाकुलिया के ग्राम प्रधान संघ ग्राम प्रधानों को एकजुट करने के लिए अभियान चलायेगा. हर पंचायत में ग्राम प्रधानों की बैठक होगी. सदस्यता नवीकरण होगा. कहा गया कि क्षेत्र में रोजगार के साधन कम होते जा रहे हैं. जंगल में आगलगी की घटनाओं से वनोत्पाद नष्ट हो रहे हैं. जंगल से लोगों को रोजगार मिलता था. वृक्ष कटाई भी समस्या है. यहां के उद्योग धंधों पर बुरा प्रभाव पड़ा है. साबुन व राइस मिलों की स्थिति ख़राब हो रही है. इससे बेरोज़गारी और पलायन बढ़ती जा रही है. यहां के युवा वर्ग विभिन्न राज्यों में जाकर रोजगार ढूंढ रहे हैं. ग्राम प्रधानों ने विचार-विमर्श किया कि पंचायतवार बैठक कर रोजगार के साधनों को संरक्षित करने का प्रयास किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें