East Singhbhum News : धालभूमगढ़ में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत मंडल अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित

कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत मंडल अध्यक्षों का सम्मेलन सह नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम मोहलीशोल के पंडित फार्म हाउस में रविवार को किया गया.

By AKASH | July 6, 2025 10:56 PM
an image

धालभूमगढ.

कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत मंडल अध्यक्षों का सम्मेलन सह नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम मोहलीशोल के पंडित फार्म हाउस में रविवार को किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने किया. इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू उपस्थित थे. जिलाध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रखंड और मंडल अध्यक्ष जनता के बीच जाकर जनसमस्याओं को चिन्हित कर आवेदन पत्र प्राप्त करें. बिजली, पानी, सड़क, जमीन, अबुआ आवास, कृषि, जलमीनार समेत सभी प्रकार के समस्या को संग्रहित कर जिला कांग्रेस कार्यालय को प्रेषित करें व सभी विभागों का धेराव, धरना प्रदर्शन व मांग पत्र सौंपे. डॉ प्रदीप बालमुचू ने कहा कि पहली बार प्रखंड व मंडल अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है इससे कार्यकर्ताओं में उत्साह है व संगठन भी मजबूत होगा.

मंडल अध्यक्षों को दिया गया नियुक्ति पत्र

प्रखंड व मंडल अध्यक्षों को दिया प्रशिक्षण

जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी ने प्रखंड अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों को ट्रेनिंग देते हुए कहा कि सभी अध्यक्ष झारखंड ऐप से जुड़े, पंचायत में 12 पदाधिकारी को नियुक्त करें, बूथ स्तर पर गांव में जा कर कमेटी का गठन करें. सह पर्यवेक्षक वेद प्रकाश मिश्रा ने कहा कि अब संगठन का निर्माण पंचायत में पहुंच कर करना है. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बिमल बारीक, सतदल गिरी, मुरारीलाल शर्मा भी उपस्थित थे. प्रखंड पर्यवेक्षकों में बहरागोड़ा तापस चटर्जी, धालभूमगढ कमलेश कुमार पांडेय, घाटशिला प्रिंस सिंह, चाकुलिया के के शुक्ला, घाटशिला राजकिशोर प्रसाद ने संगठन सृजन अभियान को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया. सम्मेलन का संचालन संजय सिंह आजाद उपाध्यक्ष ने किया. इस मौके पर भूतेश पंडित, प्रवक्ता शमशेर खान, पवन कुमार ओझा सहित कांग्रेसजन शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version