पटमदा.
बोड़ाम के लावजोड़ा गांव में शनिवार देर रात धालभूमगढ़ के पहाड़पुर गांव से आयी बारातियों को पटाखा फोड़ने पर ग्रामीणों के साथ विवाद हो गया. मामला देखते ही देखते बढ़ गया और मारपीट तक पहुंच गयी. इस घटना में धालभूमगढ़ के चार समेत डुमरिया का 1 नाबालिग शामिल है. बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि लावजोड़ा में देर रात बाराती गुजरते वक्त एक घर पर पटाखा गिर गया. बाहर निकलकर पटाखा फोड़ने से मना करने पर आपस में बहस और मारपीट हो गयी. देर रात दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने पांच बारातियों को दुल्हन के घर से पकड़कर लाया और एक घर में अंदर बंद दिया. बारातियों में शामिल धालभूमगढ़ के एक चौकीदार द्वारा बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार को तीन बजे घटना की जानकारी दी. इसके बाद लावजोड़ा गांव पहुंचे बोड़ाम थाना के एएसआई मो मजीद ने बंधक बने पांचों लोगों को मुक्त कराया. सभी को इलाज के लिए माचा स्थित सीएचसी भेज दिया. यहां इलाज कराकर बाराती अपने घर लौटे. समाचार लिखे जाने तक बोड़ाम थाना में दोनों ओर से किसी तरह की कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है. घायलों में धालभूमगढ़ के केंदबनी गांव निवासी गौतम धान व पहाड़पुर निवासी सोनू भुइयां, अनिल भुइयां, हारू कर्मकार और कालीमाटी, डुमरिया निवासी 16 वर्षीय नाबालिग शामिल है. जो दूल्हे मनोज कर्मकार का रिश्तेदार बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
East Singhbhum News : टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट ने मिर्जाडीह में तोड़ा निर्माणाधीन आवास, हंगामा
East Singhbhum News : प्रियंका बनी सावन क्वीन व मेहंदी में रोशन बानो अव्वल
East Singhbhum News : डुमरिया : किसानों ने श्रमदान से बनाया कच्चा चेकडैम, खेतों तक पहुंचाया पानी
East Singhbhum News : घाटशिला में हाइवे पर कंटेनर और ट्रेलर में टक्कर हुई, चालक घायल