मो.परवेज(घाटशिला). सिकुड़ते व गायब होते पहाड़ों और उजड़ते व धधकते जंगलों से वन्य प्राणियों पर आफत आयी हुई है. जवाबदेह चुप हैं. आम लोग और वन्य प्राणियों को लगातार नुकसान हो रहा है. वन्य प्राणी जंगल छोड़ कर गांवों और शहरों में घुस रहे हैं. इससे ग्रामीण डरे सहमे रहने को विवश हैं. इंसान और जानवर दोनों प्रभावित हो रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें