घाटशिला
. घाटशिला प्रखंड स्थित बड़ाजुड़ी शिव मंदिर प्रांगण में गुरुवार को विधिवत पूजा-अर्चना हुई. शाम में श्रद्धालुओं के लिए भोक्ता उड़ान आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. आसपास के ग्रामीण पारंपरिक वेशभूषा में ढोल-नगाड़ों के साथ नृत्य करते हुए मंदिर पहुंचे और भोक्ता उड़ान में हिस्सा लिया. इससे आयोजन स्थल पर मेला जैसा माहौल बन गया.
इससे पूर्व बुधवार की रात छऊ नृत्य का आयोजन किया गया, जिसने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. गुरुवार की रात पश्चिम बंगाल से आये कलाकारों द्वारा रंगारंग ड्रामा प्रस्तुत किया गया, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंचे. पूरे आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कमेटी सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही. आयोजन समिति में जयदेव भकत, केपी भकत, बड़ौदा सिंह, असित सिंह सरदार, भवानी सिंह, बसंती सिंह, मंगल माना और अशोक माना समेत कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
East Singhbhum News : टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट ने मिर्जाडीह में तोड़ा निर्माणाधीन आवास, हंगामा
East Singhbhum News : प्रियंका बनी सावन क्वीन व मेहंदी में रोशन बानो अव्वल
East Singhbhum News : डुमरिया : किसानों ने श्रमदान से बनाया कच्चा चेकडैम, खेतों तक पहुंचाया पानी
East Singhbhum News : घाटशिला में हाइवे पर कंटेनर और ट्रेलर में टक्कर हुई, चालक घायल