East Singhbhum News : किसान के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाये 60 हजार रुपये

घाटशिला. खुद को फसल राहत योजना का अधिकारी बताया,तीन बार में खाते से 60 हजार रुपये उड़ाये

By AKASH | July 3, 2025 11:35 PM
an image

घाटशिला. घाटशिला की कालचिती पंचायत के केंदडांगा टोला निवासी किसान हरिहर महतो साइबर ठगी के शिकार हो गये. ठगों ने उनके खाते से कुल 59,981 रुपये उड़ा लिये. पीड़ित किसान ने बताया कि बुधवार शाम को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का कॉल आया. उसने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर कहा कि झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत उनके पिता घासीराम महतो के नाम पर 12 हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं. लेकिन तकनीकी कारणों से पैसे खाते में ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है. विश्वास दिलाने के लिए ठग ने व्हाट्सएप पर पंजीकरण से संबंधित विवरण भी भेजा और दूसरे खाते की मांग की. फिर फोन पे एक लिंक भेजा और उसे खोलने को कहा. लिंक में क्लिक कर पिन नंबर टाइप करते ही तीन बार में करीब 60 हजार रुपये खाते से निकल गये. हरिहर महतो ने बताया कि उन्होंने यह पैसा धान बेचकर बैंक में जमा किया था, लेकिन कुछ ही पल में उनकी पूरी कमायी ठगों ने पलक झपकते ही उड़ा ली.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version