Dalma Wildlife Sanctuary: दलमा में जल्द बनेंगे ग्लास ब्रिज, रोपवे और कॉटेज, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

Dalma Wildlife Sanctuary: पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने बताया कि राज्य में इको सेंसेटिव जोन में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. इसे लेकर जमशेदपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में जल्द ही ग्लास ब्रिज, रोपवे और कॉटेज का निर्माण होगा.

By Rupali Das | May 19, 2025 11:34 AM
an image

Dalma Wildlife Sanctuary: जमशेदपुर के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में स्थित दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पर्यटन को बढ़ावा देने की ओर कदम बढ़ाये जा रहे हैं. इसे लेकर राज्य के पर्यटन मंत्री ने जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के साथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का दौरा किया. यहां उन्होंने 200 करोड़ रुपये की परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि दलमा को टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर विकसित किया जायेगा. यहां रोप-वे और ग्लास ब्रिज के साथ ही 30 नये कॉटेज बनाये जायेंगे, जो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे.

इको सेंसेटिव जोन में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ावा देने पर जोर – मंत्री सुदिव्य

जानकारी के अनुसार, मंत्री सुदिव्य ने बताया कि इको सेंसेटिव जोन में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में दलमा का भी कायाकल्प किया जायेगा. यहां 500 स्क्वायर फीट में रोपवे बनाया जायेगा. इससे पर्यटकों को पहाड़ी क्षेत्र में घूमने का आनंद मिलेगा. इसके साथ ही वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में हाइटेक पार्किंग की व्यवस्था भी होगी. उन्होंने कहा कि दलमा के टॉप और पिंडराबेड़ा क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है, जिससे पर्यटकों को एक रोमांचक यात्रा का आनंद मिलेगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दलमा में बनेगा ग्लास ब्रिज

मंत्री सुदिव्य ने जानकारी दी कि वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में एक ग्लास ब्रिज भी बनाया जायेगा, जो लगभग 200 फीट लंबा होगा. इसके साथ ही 30 कॉटेज का भी निर्माण होगा, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. उन्होंने कहा कि दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जमशेदपुर से 10 किलोमीटर दूर स्थित है और यहां हर साल लगभग 60 हजार से अधिक पर्यटक आते हैं. ऐसे में सरकार की इस परियोजना के पूरा होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा. निरीक्षण के दौरान पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार के साथ जमशेदपुर डीसी, एडीसी, डीएफओ समेत कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें

यात्रीगण ध्यान दें! झारखंड से गुजरने वाली 14 ट्रेनें 19 से 25 मई तक रद्द, कई के रूट बदले

Maiya Samman Yojana: एक गलती से रूक सकती है मंईयां योजना की राशि, इन दस्तावेजों से न करें छेड़छाड़

Jharkhand Tiger Safari: झारखंड टूरिज्म को मिलेंगे पंख, पलामू में जल्द बनेगा राज्य का पहला टाइगर सफारी पार्क

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version