बोड़ाम. बोड़ाम के भूला गांव में भारी बारिश से 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर जल गया है. गांव के करीब 200 परिवार तीन दिनों से अंधेरे में रहने को विवश हैं. ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों व सांसद विद्युत वरण महतो को इस संबंध में लिखित आवेदन सौंपा है. भूला निवासी सह भाजपा के बोड़ाम मंडल अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी ने बताया कि लगातार बारिश से ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गयी. कुछ दिनों से किसी तरह लो वोल्टेज में विद्युत आपूर्ति हो रही थी. इस बीच भारी बारिश से ट्रांसफॉर्मर पूर्ण रूप से खराब हो गया. इसके बाद बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गयी. पूरा गांव अंधेरे में रह रहा है. इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. उन्होंने बताया कि बरसात में रात को अंधेरे में रहना खतरे से खाली नहीं है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने वालों में शांतनु मुखर्जी, भाग्यधर गोराई आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें