धालभूमगढ़. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धालभूमगढ़ पहुंचे. उन्होंने विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी ली. छात्राओं से पठन पाठन व भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली. राज्यपाल ने विद्यालय में पौधरोपण किया. विद्यालय परिवार ने राज्यपाल का भव्य स्वागत किया. छात्राओं ने अपने हाथों से बिरसा मुंडा एवं राज्यपाल के बनाये चित्र भेंट किया. राज्यपाल ने कहा कि केंद्र सरकार के तत्वावधान में देशभर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चल रहे हैं. जानकारी मिली है कि यहां शत प्रतिशत रिजल्ट होता है. आज लड़कियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं. सीबीएसइ परीक्षा में भी सफलता का प्रतिशत लड़कियों का ज्यादा रहा. कहीं भी कोई कमी रहे, तो हमें बतायें. हम और भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे. कस्तूरबा में पढ़कर बेटियां सशक्त बन रही हैं.
संबंधित खबर
और खबरें