East Singhbhum News : जीवन में कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ें विद्यार्थी
पोटका : डेटन इंटरनेशनल स्कूल का सम्मान समारोह आयोजित
By MANJEET KUMAR PANDEY | April 15, 2025 11:27 PM
पोटका.टाटा-हाता मेन रोड स्थित डेटन इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यालय में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे अमेरिका से आये टिमकन फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक मार्क सेफलर, संजय कॉल, राजीव शाश्वत एवं दिनेश सिंह उपस्थित थे.
आयुष्मान भारद्वाज को मिला बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर
सम्मान समारोह में मार्क सेफलर के हाथों उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. आयुष्मान भारद्वाज को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द इयर का अवार्ड दिया गया, वहीं स्टार किड के रूप में अर्पिता बनर्जी एवं निरुपा गोप, दिव्या सिंह, प्रतीक मुंडा, सागर सरदार, रुपेश हांसदा को पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .