डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के कांटशोला गांव में गुरुवार को उपायुक्त ने स्मार्ट विलेज प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. यह प्रोजेक्ट कला मंदिर संस्था द्वारा संचालित किया गया है और अब इसे पूरी तरह से पूर्ण कर लिया गया है. आगे इसका संचालन एक गठित समिति के माध्यम से किया जायेगा. इस परियोजना का उद्देश्य गांव की महिलाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ना और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने जेएसएलपीएस और महिला समूहों के सदस्यों के साथ जमीन पर बैठकर संवाद किया और परियोजना की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कला मंदिर के समन्वयक से प्रोजेक्ट की गतिविधियों और परिणामों के संबंध में कई सवाल पूछे. उपायुक्त ने कहा कि मशीनें लगाना और शेड बनाना मात्र पर्याप्त नहीं है, असल बात यह है कि इससे किस हद तक लाभ मिल रहा है. उन्होंने सवाल किया कि “यहां से महिलाओं की आय कितनी हो रही है? उत्पादन कितना है और बाजार कहां है? मुर्गी पालन और बकरी पालन से कितनी आमदनी हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें