East Singhbhum News : स्मार्ट विलेज प्रोजेक्ट से बदलेगी महिलाओं की तकदीर: उपायुक्त

ुमरिया के स्मार्ट विलेज का डीसी ने किया निरीक्षण, गठित समिति को सौंपा जायेगा जिम्मा

By ATUL PATHAK | July 23, 2025 4:00 AM
an image

डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के कांटशोला गांव में गुरुवार को उपायुक्त ने स्मार्ट विलेज प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. यह प्रोजेक्ट कला मंदिर संस्था द्वारा संचालित किया गया है और अब इसे पूरी तरह से पूर्ण कर लिया गया है. आगे इसका संचालन एक गठित समिति के माध्यम से किया जायेगा. इस परियोजना का उद्देश्य गांव की महिलाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ना और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने जेएसएलपीएस और महिला समूहों के सदस्यों के साथ जमीन पर बैठकर संवाद किया और परियोजना की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कला मंदिर के समन्वयक से प्रोजेक्ट की गतिविधियों और परिणामों के संबंध में कई सवाल पूछे. उपायुक्त ने कहा कि मशीनें लगाना और शेड बनाना मात्र पर्याप्त नहीं है, असल बात यह है कि इससे किस हद तक लाभ मिल रहा है. उन्होंने सवाल किया कि “यहां से महिलाओं की आय कितनी हो रही है? उत्पादन कितना है और बाजार कहां है? मुर्गी पालन और बकरी पालन से कितनी आमदनी हो रही है.

इतना कमाएं कि मंईयां योजना की जरूरत न पड़े :

प्रमुख की मांग पर सीएचसी भवन की जांच को लेकर दिया आश्वासन

प्रखंड प्रमुख गंगामनी हांसदा ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि भालुकपातड़ा में 10 करोड़ की लागत से बन रहे सीएचसी भवन का निरीक्षण किया जाए, जिसमें निर्माण के साथ ही दीवारों में दरारें आ गयी हैं. इस पर उपायुक्त ने कहा कि वे अलग से समय निकालकर निरीक्षण करेंगे और अगर निर्माण कार्य में अनियमितता पायी गयी, तो संबंधित संवेदक पर मामला दर्ज किया जायेगा. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख गंगामनी हांसदा, पंसस रेणुवाला महापात्र, बीडीओ निलेश कुमार मुर्मू, कला मंदिर के प्रखंड समन्वयक विश्वरूप चटर्जी, बीपीओ मंजू रानी सहित कई महिला समूहों की सदस्याएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version