चाकुलिया. लोकप्रिय हिंदी दैनिक ‘प्रभात खबर’ में बीते 10 मई के अंक में ‘चार अनाथ बच्चों के नाथ बने हैं सोमाय किस्कू’ शीर्षक के साथ छपी खबर पर उपायुक्त और जिला शिक्षा अधीक्षक ने चाकुलिया बीआरसी से जानकारी मांगी है. इससे अनाथ बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने की संभावना बढ़ गयी है. चाकुलिया प्रखंड की बड़ामारा पंचायत स्थित मौरबेड़ा गांव में सोमाय किस्कू के घर शुक्रवार को सीआरपी दिनेश घोष पहुंचे. उन्होंने देखा कि सोमाय किस्कू की तीन संतान है. वह चार अनाथ बच्चों का भी पालन-पोषण कर रहे हैं. सोमाय की माली हालत ठीक नहीं है. वे प्रतिदिन मजदूरी कर काफी मुश्किल से अपना परिवार चलाते हैं. सोमाय के परिवार में सात बच्चों के साथ वृद्ध मां और पत्नी शामिल है. सोमाय को सरकारी आवास नहीं मिला है. ज्ञात हो कि सोमाय के दूर के चचेरे भाई का लगभग 12-13 वर्ष पहले निधन हो गया था. उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली. उसके दो बेटे गुरा किस्कू व चरण किस्कू का पालन-पोषण सोमाय करते हैं. दूसरी ओर, लगभग 4 वर्ष पहले सोमाय के साला (पत्नी का भाई) का निधन हो गया था. उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली. ससुर दिव्यांग है. इस परिस्थिति में उनके दो बच्चों का पालन-पोषण सोमाय के जिम्मे है.
संबंधित खबर
और खबरें