हल्दीपोखर. पोटका प्रखंड में खेतीहर जमीन की अवैध प्लॉटिंग पर जिला प्रशासन ने पुन: नकेल कसना शुरू कर दिया है. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर गुरुवार को उपविकास आयुक्त (डीडीसी) नागेंद्र पासवान प्रशासनिक टीम के साथ पोटका पहुंचे. उन्होंने रसुनचोपा में अपना घर व गितिलता में नंदन एलीट की ओर से हो रही प्लॉटिंग की जांच की. टीम ने स्मार्ट सिटी कॉलोनी, रेस्टोरेंट, स्वीमिंग पूल, क्वार्टर की स्थिति देखी. इस दौरान रसुनचोपा में संचालक अनुपस्थित रहे. वहीं, गितिलता में नंदन एलीट में उपस्थित महिला संचालक को सरकारी नियमानुसार, जिला परिषद से नक्शा पास कराकर निर्माण कराने का निर्देश दिया. निर्देश का पालन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी.
पोटका में करीब 35 जगहों पर हुई प्लॉटिंग
संबंधित खबर
और खबरें