मुसाबनी. मुसाबनी प्रखंड के सोहदा ग्राम प्रधान दिलीप हेंब्रम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को एसडीओ कार्यालय में डीसीएलआर से मिला. उन्हें ज्ञापन सौंपकर एचसीएल प्रबंधन पर बार-बार सोहदा ग्रामसभा की अवहेलना करने का आरोप लगाया. इसके विरोध में सुरदा खदान में आर्थिक नाकेबंदी करने व एचसीएल के अधिकारियों पर पाबंदी लगाने की जानकारी दी. जबतक सुरदा फेस टू के सभी मजदूरों का समायोजन सुरदा माइंस में नहीं हो जाता है, मजदूर परिवार 27 मई सुबह की पाली से सुरदा थ्री शाफ्ट में आर्थिक नाकेबंदी करेंगे. एचसीएल के अधिकारियों के आवागमन पर पाबंदी लगायेंगे. ज्ञापन में कहा गया कि इस व्यवधान व शांति की सारी जिम्मेवारी एचसीएल प्रबंधन की होगी.
संबंधित खबर
और खबरें