चांडिल. चांडिल के उत्क्रमित मवि (रामगढ़ मैदान) में सोमवार को टीसीएस ऑल इतुन आताड़ व सत्यनारायण सोशियो इकोनॉमी रिसर्च सेंटर (एसएसइआरसी) की ओर से मरांग गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू की 120वीं जयंती मनायी गयी.
मनमानी फीस वसूलने पर निजी स्कूलों पर होगी कार्रवाई
निजी स्कूलों के मनमाना पैसे वसूले जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि सभी जिलों में जांच के लिए समिति गठित की गयी है. मनमाना फीस लेने पर प्राइवेट स्कूल प्रबंधक पर 50 हजार से लेकर ढाई लाख तक जुर्माना का प्रावधान है. इसके बाद भी यदि विद्यालय प्रबंधन मनमाना फीस वसूलते हैं तो उनपर कड़ी कार्रवाई होगी. रामदास सोरेन ने कहा कि पंडित रघुनाथ मुर्मू ने बहुत कम समय में संताली भाषा की लिपि ओलचिकी का आविष्कार किया. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने ओलचिकी लिपि प्रतिस्पर्धा परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, लैपटॉप व साइकिल देकर सम्मानित किया. मौके पर ईचागढ़ की विधायक सविता महतो उपस्थित थीं. इससे पूर्व आयोजन समिति ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
East Singhbhum News : टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट ने मिर्जाडीह में तोड़ा निर्माणाधीन आवास, हंगामा
East Singhbhum News : प्रियंका बनी सावन क्वीन व मेहंदी में रोशन बानो अव्वल
East Singhbhum News : डुमरिया : किसानों ने श्रमदान से बनाया कच्चा चेकडैम, खेतों तक पहुंचाया पानी
East Singhbhum News : घाटशिला में हाइवे पर कंटेनर और ट्रेलर में टक्कर हुई, चालक घायल