घाटशिला. घाटशिला कॉलेज के भौतिकी विभाग ने परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में “परमाणु ऊर्जा के सामाजिक व पर्यावरणीय लाभ ” विषय पर बुधवार को संगोष्ठी आयोजित की. मुख्य वक्ता, वैज्ञानिक अधिकारी अयोन मुखर्जी ने भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं और परमाणु ऊर्जा के महत्व पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि किसी भी देश का विकास उसकी ऊर्जा खपत पर निर्भर करता है, और इस मामले में भारत अभी काफी पीछे है. वर्तमान में भारत की ऊर्जा आपूर्ति मुख्य रूप से कोयले पर निर्भर है, जो पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचाता है. कोयले से निकलने वाली सीओ टू गैस ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ावा देती है, इसलिए परमाणु ऊर्जा एक बेहतर और स्वच्छ विकल्प हो सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें