East Singhbhum News : घाटशिला में किडनी मरीजों की डायलिसिस शुरू : रामदास
घाटशिला अनुमंडल के किडनी मरीजों की डायलिसिस शुरू हो गयी है. सोमवार को अनुमंडल अस्पताल में हंस रेनल केयर सेंटर (डायलिसिस उपचार केंद्र) का उद्घाटन मंत्री रामदास सोरेन ने किया.
By AKASH | July 15, 2025 12:21 AM
घाटशिला.
घाटशिला अनुमंडल के किडनी मरीजों की डायलिसिस शुरू हो गयी है. सोमवार को अनुमंडल अस्पताल में हंस रेनल केयर सेंटर (डायलिसिस उपचार केंद्र) का उद्घाटन मंत्री रामदास सोरेन ने किया. यह केंद्र जिला स्वास्थ्य समिति और हंस फाउंडेशन के सहयोग से निःशुल्क चलेगा. मंत्री ने केंद्र में इलाजरत दो मरीजों से बात की. केंद्र की कार्यप्रणाली की जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि घाटशिला अनुमंडल में डायलिसिस सेंटर की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी. पहले मरीजों को डायलिसिस के लिए सप्ताह में तीन बार जमशेदपुर जाना पड़ता था. इससे आर्थिक बोझ उठाना पड़ता था. इसे देखते हुए विधायक निधि से 5 लाख रुपये की राशि देकर केंद्र की नींव रखी. तकनीशियन की अनुपलब्धता के कारण कुछ देर जरूर हुई, लेकिन आज यह सेंटर पूरी तरह तैयार है. अनुभवी स्टाफ के साथ सेवा देने को तत्पर है. यह केंद्र पूर्णतः नि:शुल्क होगा.
गंभीर बीमारी से पीड़ितों को राज्य में इलाज की व्यवस्था हुई
तीन बेड का है सेंटर, रोज 20-30 मरीजों को मिलेगा लाभ
हंस फाउंडेशन के शिशुपाल मेहता ने बताया कि यह झारखंड का छठा नि:शुल्क डायलिसिस सेंटर है. यहां तीन बेड की सुविधा है. प्रतिदिन औसतन 8 सेशंस होते हैं. हर दिन 20-30 मरीजों को सेवाएं मिलेंगी. सेंटर में एक डॉक्टर, दो डायलिसिस टेक्नीशियन, एक वार्ड ब्वॉय और एएनएम की टीम है. फाउंडेशन झारखंड में 4 पीएचसी, 10 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स, और लाइवलीहुड, शिक्षा व दिव्यांगजन के लिए कार्य कर रहा है. सभी सेवाएं पूरी तरह निःशुल्क हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .