East Singhbhum News : सबरों से काम लेकर नहीं दी मजदूरी, विरोध

दारीसाई और घुटिया के सबर मजदूरों ने आवास योजना में काम किया

By AKASH | May 20, 2025 11:30 PM
an image

गालूडीह.

घाटशिला प्रखंड की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित दारीसाई सबर बस्ती के सबरों से काम लेने के बाद ठेकेदार ने मजदूरी भुगतान नहीं किया है. आक्रोशित मजदूरों ने मंगलवार को विरोध- प्रदर्शन किया. बस्ती के सबरों ने बताया कि आवास निर्माण कार्य में 11 सबरों ने 13 दिन मजदूरी की. उन्हें मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है. वेंडर भास्कर भकत को फोन करने से कॉल नहीं उठाता है. हमलोग आर्थिक संकट में हैं.

पीएम जनमन योजना से 15 आवासों को मिली स्वीकृति

सबरों ने बताया कि घुटिया में मिथुन सबर, मंगली सबर, सुकू सबर, सुमित्रा सबर, कल्पना सबर, बुधू सबर, लूसी सबर और दारीसाई सबर बस्ती में शिवचरण सबर, कार्तिक सबर, रबनी सबर, रूदीना सबर, सुकूरमनी सबर, निसोदा सबर, मंगल सबर, अशोक सबर के नाम पर पीएम जनमन योजना के तहत कुल 15 आवास की स्वीकृति मिली है. सभी सबरों ने करीब तीन महीने पहले पहली किस्त 30 हजार रुपये बैंक से निकासी कर बड़ाजुड़ी गांव निवासी वेंडर भास्कर भकत को दे दिये हैं. तीन माह बाद घुटिया और दारीसाई में निर्माण कार्य शुरू हुआ, पर जितना काम होना चाहिए उतना अबतक नहीं हुआ है. काम करने वाले सबर मजदूरों को मजदूरी तक नहीं मिली है.

सबरों के लिए बनी आवास योजना में बिचौलिया हावी

घाटशिला प्रखंड में जहां-जहां सबरों के नाम पर आवास निर्माण की स्वीकृति मिली है, वहां-वहां बिचौलिया हावी हैं. सबर लाभुकों के बैंक खाते में किस्त की राशि जा रही है. बिचौलिया आवास बना देने के नाम पर पैसे ले ले रहे हैं. जमीन पर काम अधूरा पड़ा है. इन आवास में सबर मजदूर लगे हैं. उन्हें मजदूरी तक बिचौलिया भुगतान नहीं कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version