East Singhbhum News : रक्तदान करने से शरीर रहता है स्वस्थ

पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला में शिविर आयोजित, 41 यूनिट रक्त संग्रह

By ANUJ KUMAR | April 21, 2025 11:46 PM
an image

पटमदा. पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, उन्नत भारत अभियान व अन्वेषा संस्था जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इमसें 41 यूनिट रक्तसंग्रह किया गया. भीषण गर्मी के बावजूद कॉलेज के शिक्षक व विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. छात्राओं में हीमोग्लोबिन कम रहने के कारण ज्यादातर रक्त देने से वंचित रह गयीं. शिविर में अतिथि के रूप में मौजूद कॉलेज के सचिव चंद्रशेखर टुडू ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को जब खून की जरूरत होती है, तो ब्लड मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए सभी के सहयोग के लिए कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान महादान है, जरूर करें. सीओ डॉ राजेंद्र कुमार दास ने कहा कि सुदूर देहात क्षेत्र के कॉलेज में भी विद्यार्थियों द्वारा शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना काफी सराहनीय कार्य है. कार्यक्रम को अल्पना भट्टाचार्य एवं कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य कृष्णपदो महतो, प्रो विश्वनाथ महतो ने भी संबोधित किया. इस मौके पर अल्पना भट्टाचार्य, महावीर मुर्मू, गिरिजा प्रसाद मिश्र, बुद्धेश्वर महतो, सुनील वरण महतो, अनिल तुलसियान, पंचानंद महतो, अरुण कुमार, सरस्वती महतो, चंद्रशेखर महतो, विश्वनाथ महतो, माधुरी, गीता चक्रवर्ती, संगीता महतो, भारती दास, डाकमनी मुर्मू, लक्ष्मी टुडू आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version