East Singhbhum News : छात्र जीवन का सपना साकार, चाकुलिया को मिला शिक्षा का नया आसमान: समीर
छात्र जीवन का सपना साकार, चाकुलिया को मिला शिक्षा का नया आसमान: समीर
By ATUL PATHAK | May 21, 2025 11:57 PM
चाकुलिया.चाकुलिया के माड़दाबांध-पुरनापानी में डिग्री कॉलेज की स्थापना को लेकर बुधवार को विधायक समीर मोहंती ने भूमि पूजन किया. बहरागोड़ा विस क्षेत्र में हजारों लोग इसके साक्षी बने. लगभग 56 करोड़ रुपये से चाकुलिया डिग्री कॉलेज का भवन बनेगा. विधायक ने योजना को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया. उन्होंने कहा कि छात्र जीवन से चाकुलिया में डिग्री कॉलेज का सपना संजोकर रखा था. आज अपने हाथों सपने को साकार करने का मौका मिला. बहरागोड़ा विधानसभा का सर्वांगीण विकास ही एकमात्र उद्देश्य है. चाकुलिया के विद्यार्थियों को स्नातक व स्नातकोतर की पढ़ाई के लिए अब घाटशिला, बहरागोड़ा व जमशेदपुर नहीं जाना पड़ेगा. लंबे समय के बाद क्षेत्र के युवाओं के भविष्य के लिए निर्णय हुआ है.
सीएम ने विस क्षेत्र को चार कॉलेज दिये:
चाकुलिया एयरपोर्ट व आनंदलोक अस्पताल शुरू करायेंगे:
विधायक ने आने वाले समय में चाकुलिया एयरपोर्ट और आनंदलोक अस्पताल को शुरू करने को लेकर पहल करने की बात कही. मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, जिला सचिव घनश्याम महतो, प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण हांसदा, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष साहेब राम मांडी, विकाश मिश्रा, विशाल बारीक, राहुल महतो, कुंवर सोरेन, अरविंद सिंह, नील दास, मदन दास आदि उपस्थित थे.
झामुमो ने निकाली बाइक रैली
लोगों ने विधायक का स्वागत किया डिग्री कॉलेज के भूमि पूजन समारोह को झामुमो नेताओं ने ऐतिहासिक रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ा. इस योजना को धरातल पर लाने के लिए विधायक समीर मोहंती का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया. झामुमो नेताओं ने विशाल बाइक रैली निकाली. चाकुलिया से निकली बाइक रैली विधायक समीर मोहंती को लेकर पूजन स्थल तक पहुंची. यहां पुजारी पप्पू मिश्रा ने भूमि पूजन संपन्न कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .