धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड में 15 दिनों से चल रहे विकसित कृषि संकल्प अभियान का समापन मोहलीशोल पंचायत में हुआ. अभियान में कृषि विश्वविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने किसानों से संवाद कर कृषि की नयी तकनीक की जानकारी दी. खेतों में उर्वरक डालने के तरीके, कीटनाशक दवा का छिड़काव एवं नयी तकनीक से उपज बढ़ाने की विधि के बारे में जानकारी दी. इस दौरान वैज्ञानिकों ने मोहलीशोल पंचायत में ड्रोन से खेतों में दवा के छिड़काव का प्रदर्शन भी किया. प्रखंड प्रभारी कृषि पदाधिकारी पीयूष कुमार मंडल ने बताया कि वैज्ञानिकों ने कम समय में बिचड़े तैयार करने एवं उपज बढ़ाने के साथ-साथ ग्राफ्टिंग पद्धति से एक ही पौधे में कई किस्म के आम की उपज के बारे में भी जानकारी दी. इस अभियान से किसानों को अपनी उपज बढ़ाने एवं नयी तकनीक को अपनाने में मदद मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें