जंगल से निकलकर घाटशिला शहर पहुंचा प्यासा हिरण, गांव के कुत्तों ने दौड़ाया फिर पहुंची वन विभाग की टीम

Eest Singhbhum News: घाटशिला शहर से सटे काशिदा में आज गुरुवार की सुबह जंगल से भटक कर एक हिरण पहुंच गया. हिरण को गांव में देखते ही आवारा कुत्तों ने उसे खूब दौड़ाया, हालांकि ग्रामीणों से उसे बचा लिया. सूचना पाकर पहुँची वन विभाग की टीम हिरण को अपने साथ ले गयी.

By Dipali Kumari | May 22, 2025 11:53 AM
an image

East Singhbhum News| मो परवेज: पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला शहर से सटे काशिदा में आज गुरुवार की सुबह जंगल से भटक कर एक हिरण पहुंच गया. हिरण को गांव में देखते ही आवारा कुत्तों ने उसे खूब दौड़ाया. इसी बीच मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हिरण को बचाया और वन विभाग को इसकी सूचना दी.

टाटा चिड़ियाघर ले जाया गया हिरण

सूचना पाकर वन विभाग की टीम तो मौके पर पहुंची, लेकिन हिरण को पकड़ने के लिए विभाग के पास कोई संसाधन नहीं था. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से हिरण को पकड़ा गया और फिर रस्सी से बांधकर वन विभाग हिरण को अपने साथ ले गयी. हिरण को जमशेदपुर स्थित टाटा चिड़ियाघर ले जाया गया. हिरण जख्मी भी हो गया है, वन विभाग द्वारा उसका इलाज कराया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पानी की तलाश में जंगल से बाहर आ रहे जानवर

ग्रामीणों का कहना है कि हिरण प्यासा था और पानी की तलाश में जंगल से बाहर आ गया होगा. गर्मी के कारण जंगलों के झरने और अन्य जलाशय सूख गये हैं, जिसके कारण जंगली जानवर अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पिछले कुछ दिनों से जंगल और पहाड़ों में सेंदरा अभियान चल रहा है, जिसके कारण भी जंगली जीव-जंतु इधर-उधर अपने बचाव के लिए भटक रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

Shibu Saheb Natural Park: धनबाद में बनेगा शिबू-साहेब नेचुरल पार्क, 4.60 एकड़ वन भूमि चिह्नित

Liquor Scam: देर रात 3 लोगों की गिरफ्तारी, आज होगी कोर्ट में पेशी, विनय चौबे के लिए सीएम से खास मांग

Sudha Milk Price: महंगाई की मार, आज से सुधा दूध हुआ महंगा, जानिए नई कीमत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version