घाटशिला. घाटशिला के नेताजी नगर भवन टाउन हॉल में बुधवार को द ऑक्सफोर्ड कॉन्वेंट स्कूल का वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्र, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू एवं विद्यालय के संचालक सुभाष भगत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके बाद विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया और सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया.
संबंधित खबर
और खबरें