बहरागोड़ा. बहरागोड़ा में बिजली संबंधी समस्या को लेकर शनिवार को झामुमो प्रखंड कमेटी के सदस्यों ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता आमिर हमजा के साथ बैठक की. यहां प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा ने कहा कि बिना मीटर लगाये कंज्यूमर को बिल भेजा जा रहा है. कई ऐसे कंज्यूमर हैं, जिनका बिल ज्यादा आ गया है. ऐसे लोगों को बिल भुगतान करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को छोटी-छोटी किस्त में समय के साथ बिल का भुगतान का प्रावधान किया जाये. विगत कुछ दिनों से क्षेत्र में बिजली की समस्या उत्पन्न हो रही है. इसका समाधान किया जाये. सहायक अभियंता ने कहा कि लोगों की समस्या को ध्यान में रखा गया है. सहूलियत के साथ समाधान किया जायेगा. छोटी-मोटी समस्याओं का जल्द निराकरण किया जायेगा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, रास बिहारी साव, राजू माइती, विभाग के तापस कुमार, मनसा सीट आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें