डुमरिया.डुमरिया प्रखंड के नीमडीह टोला में ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण एक सप्ताह से बिजली नहीं है. इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं, बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. नीमडीह टोला में लगभग 40 परिवार हैं. ग्रामीणों ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर खराब हुए एक सप्ताह हो गया, लेकिन विभाग का ध्यान नहीं है. ग्रामीणों ने विभाग को सूचना दी है. विभाग की कार्यशैली से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर को जल्द बनाने की मांग की. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मुखिया सुरेन्द्र नाथ हेम्ब्रम को भी दी. मुखिया ने आश्वस्त किया कि विभाग से बात कर जल्द ट्रांसफॉर्मर लगाने का प्रयास करेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. दिन में घरों से निकलना मुश्किल है. ऐसे में हमें न घर में चैन है न बाहर. लोग 24 घंटे पसीने से तरबतर रह रहे हैं. बिजली नहीं रहने के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. हमारी समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है. मौके पर पिन्टू देवगम, रमेश देवगम, शिवनाथ सबर, गुरुवा सबर, लखन सबर, पालो देवगम, नन्दी तापेए, माकी देवगम, मंगल देवगम, ठाकुर सबर आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें