East Singhbhum News : बरसोल के सोनाकोड़ा गांव में हाथियों का उत्पात, गरमा धान की फसल बर्बाद

दहशत में रतजगा कर रहे ग्रामीण, मशाल लेकर गांवों में घूम रहा विभाग

By AVINASH JHA | March 20, 2025 12:20 AM
an image

बरसोल. मानुषमुड़िया के सोनाकोड़ा गांव में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. मंगलवार की देर रात जंगली हाथियों ने तीन एकड़ में लगी गरमा धान की फसल को नष्ट कर दिया. किसानों को काफी क्षति पहुंची है. इसके कारण ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. वनकर्मी हाथ में मशाल लेकर रातभर गांव में घूम घूमकर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने में जुटे रहें. गांव में 80 परिवार रहते हैं. बीते कई सालों से इस गांव के किसान हाथियों के उत्पात से परेशान हैं. हाथियों को पहले भी गांव से दूर खदेड़ा गया था. दोबारा गांव में प्रवेश करने से किसान काफी चिंतित हैं. हाथियों के झुंड से चिनमय नायक, धर्मानंद नायक, शंभू नाथ मुर्मू, कल्पना नायक, जगदीश नायक के खेत में लगी फसल को नष्ट कर दिया है.

आंधी में टूटे खंभा पर झूल रहा तार, हाथियों को खतरा

चाकुलिया स्थित जमुआ गांव के चिचिराटोला में बीते दिनों आयी आंधी में बिजली का खंभा टूट गया. खंभा आधा टूटने से बिजली के तार नीचे तक झूल रहे हैं. स्थानीय निवासी कुशराम सिंह मुंडा ने कहा कि कई बार बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारियों को सूचित किया गया. टूटे हुए खंभे को बदला नहीं गया है. उन्होंने बताया कि जमुआ पंचायत जंगली हाथी प्रभावित क्षेत्र है. बिजली के तार के नीचे झूलने से जंगली हाथियों की जान पर भी आफत आ सकती है. इससे पहले भी चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में करंट से जंगली हाथियों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद बिजली विभाग गंभीर नहीं दिख रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version