बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड की चिंगड़ा पंचायत के कोषाफालिया स्थित जंगल में दो जंगली हाथियों के आने से लोगों में दहशत है. ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. रात होते ही खाना की तलाश में हाथी गांव में घुस जा रहे हैं. सुबह होते ही जंगल एवं झाड़ियों में छिप जा रहे हैं. इस क्षेत्र में विगत कई दिनों से हाथियों के उत्पात से लोग परेशान हैं. कई जगहों में तो फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया है. वन विभाग की टीम लोगों से अपील की है कि जंगल में सूखी लकड़ी, पत्ते लाने न जाएं. सतर्क और सावधान रहने के लिए जागरूक किया गया है. जानकारी हो कि उक्त गांव पूरी तरह से जंगल से घिरा है. बच्चे घर से निकलने में कतरा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें