घाटशिला. घाटशिला लैंपस में आंतरिक विवाद और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर हलचल है. लैंपस के एक कर्मचारी शंकर तंतुबाई को 31 मई, 2025 से सेवा से मुक्त कर दिया गया है. वहीं, बीसीओ जितेंद्र कुमार भगत पर दो लाख 25 हजार रुपये की गड़बड़ी का आरोप तपन मार्डी ने लगाया है. लैंपस प्रबंधन समिति से जारी पत्र के अनुसार, शंकर की कार्यशैली से लैंपस के समस्त कर्मचारी असंतुष्ट थे. समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि उनकी कार्य प्रणाली समिति की सामूहिक भावना और आदर्शों के अनुकूल नहीं थी. इसके अतिरिक्त श्री तंतुबाई पर संस्था के दो लाख 25 हजार रुपये के गबन में संलिप्त होने का आरोप है. इस निर्णय पर समिति के सदस्य योगेन किस्कू, लालमोहन, सुजीत टुडू, शरद टुडू, सीता हेंब्रम, बास्तो टुडू, मायनों हांसदा, जोबा रानी भगत ने हस्ताक्षर किया. प्रबंधन समिति ने यह स्पष्ट किया है कि 31 मई 2025 के बाद शंकर तंतुबाई को लैंपस की ओर से किसी प्रकार का मानदेय या कार्य स्वीकृति नहीं दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें